देश
देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी

रक्षा बंधन का पर्व आज शनिवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भाई और बहन के बीच प्रेम को दर्शाते इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई अन्य गणमान्य हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने आवास पर आए ढेर सारी स्कूली छात्राओं और कई साध्वियों से राखी भी बंधवाई.
लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचीं स्कूल छात्राओं ने पीएम मोदी को राखी बांधीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कई छात्राओं से बातचीत भी की. इस दौरान पीएम ने छात्राओं से हंसी-मजाक भी की.