August 9, 2025 10:19 pm
ब्रेकिंग
ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट
उत्तरप्रदेश

‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड

उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के एक होटल में युवक ने गोलियां चला दीं. दरअसल, उसने होटल वालों से लड़की की डिमांड की थी. कहा था- मुझे एक रात के लिए लड़की चाहिए. होटल वालों ने जब उसे मना किया तो वो बौखला उठा. उसने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की है. मामला मेरठ के टीपीनगर के वेदव्यासपुरी स्थित होटल का है. गोलीबारी की इस घटना की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. मेरठ के वेदव्यासपुरी में डिवाइड रोड पर होटल है. होटल को सुमित और अमित दोनों संचालित करते हैं. सुमित ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9.30 बजे एक युवक बाइक पर आया और लड़की देने की बात कही.

सुमित ने कहा कि युवक की इस तरह की मांग से वे हैरान रह गए. उन्होंने युवक को बताया कि होटल में इस तरह का काम नहीं होता. इस पर युवक अचानक भड़क गया. आरोप है कि उसने तुरंत गाली गलौज शुरू कर दी. सुमित के मुताबिक, कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिरकार युवक ने इस तरह की अनर्गल मांग कैसे कर दी और मना करने पर वह इस तरह से उग्र कैसे हो गया. बहरहाल, होटल वालों ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और अपनी बात पर अड़े रहे. अंत में युवक ने धमकी दी और उस समय मौके से चला गया.

मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा पहुंचा आरोपी

आरोपी युवक करीब 10 बजे आरोपी दोबारा मुंह पर रुमाल बांधकर आया और होटल पर फायरिंग कर दी. गोली शीशे में लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर जान बचाई. थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली. आरोपी की पहचान टीपीनगर क्षेत्र निवासी राज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद कर लिया.

Related Articles

Back to top button