भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी

आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. भारत और पाकिस्तान सीमा पर भी इस पावन पर्व की खुशी देखने को मिल रही है. हमारे जवान देश की रक्षा के लिए अपने घरों से दूर रहते हैं, जिसके कारण वे कई त्यौहार नहीं मना पाते, लेकिन पंजाब के फिरोजपुर के स्कूली बच्चों ने जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. स्कूली बच्चों ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उन्हें मिठाइयां दीं.
एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह और पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी गई. स्कूली बच्चों के साथ ही महिलाओं ने भी एसएसपी फिरोजपुर और पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी. इस मौके पर एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह बहुत अच्छा लगा कि बच्चों ने रक्षाबंधन पर मुझे और मेरे पूरे स्टाफ को राखी बांधी. एसएसपी फिरोजपुर ने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि हम बच्चों, लड़कियों और महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे.