उत्तरप्रदेश
झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार

रक्षाबंधन का त्यौहार चाहे गांव की चौपाल में मनाया जाए या फिर ऊंची-ऊंची दीवारों से घिरे कारागार में ये भाई-बहन के रिश्ते का स्नेह हर बंधन को तोड़ देता है. आज झांसी के जिला कारागार में रक्षाबंधन का नजारा कुछ ऐसा ही था. यहां सलाखों के पीछे बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही जेल के बाहर लंबी लंबी कतारें लग गईं.
चेहरे पर उत्सुकता, आंखों में आंसू और हाथों में थाल सजाए बहनें अपने भाइयों की सलामती की दुआओं के साथ झांसी के जिला कारागार पहुंचीं. आज शनिवार की सुबह झांसी जिला कारागार के बाहर मानो मेला सा लग गया. कई महिलाएं दूर-दराज के गांवों से बस और ट्रेन पकड़कर झांसी जिला कारागार में बंद अपने अपने भाइयों के पास पहुंचीं.