August 10, 2025 4:13 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
उत्तरप्रदेश

कानपुर की VIP रोड पर कार ड्राइवर का तांडव… सड़क पर लोगों को कुचलने की कर रहा था कोशिश, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार रात वीआईपी रोड के पास तिलक नगर से एक कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार ड्राइवर गाड़ी को कुछ युवकों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है. ड्राइवर युवकों को कुचलने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वह कार से सड़क के किनारे बनी दुकानों में भी टक्कर मारता है. इस दौरान मौके पर हड़कंप मच जाता है.

बताया जा रहा है कि कार चालक का कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार चालक कुछ युवकों को कुचलने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जांच कर रही है.

युवकों को कुचलने की कोशिश

वायरल वीडियो में कुछ युवक कार सवार को रोकने का कोशिश कर रहे हैं, लेकिन चालक बार-बार गाड़ी को आगे-पीछे कर टक्कर मारता है. इस दौरान उसने युवकों को कुचलने की भी कोशिश की. खुद को बचाने और मौके से फरार होने के चक्कर में कार सवार ने लगातार कई वाहनों में भी टक्कर मारी. इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर बंद पड़ा राजीव पेट्रोल पंप है. इसके साथ ही आस पास खाने पीने की दुकानें भी हैं, जहां शाम के बाद लोगों का जमावड़ा भी लगा रहता है.

पुलिस के आने से पहले फरार हो गया

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि i10 कार सवार तेज रफ्तार में आ रहा था. किसी विवाद के बाद कुछ युवकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक आक्रोशित होकर गाड़ी को बार-बार झटका देता रहा. इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक कार लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद अगर मामला सही पाया गया तो मामले में हत्या के प्रयास और लापरवाह ड्राइविंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है और वह आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस भी कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button