देश
सेना प्रमुख ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को कौन सा मैसेज दिया, पाकिस्तान के नैरेटिव पर भी बोले

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की नैरेटिव मैनेजमेंट प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि असली जीत दिमाग में होती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसी रणनीति के तहत अपने नागरिकों को यह यकीन दिलाने में कामयाब रहा कि हालिया संघर्ष में उसकी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि यही एक तरीका है कि आप अपने देश की जनता, दुश्मन देश की जनता और तटस्थ लोगों को प्रभावित कर सकते हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि नैरेटिव मैनेजमेंट प्रणाली एक ऐसी चीज है, जिसे हम बड़े पैमाने पर महसूस करते हैं. क्योंकि जीत दिमाग में होती है और यह हमेशा दिमाग में ही रहती है. उन्होंने कहा कि यदि आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा प्रमुख फील्ड मार्शल बन गया है तो, हम ही जीते होंगे.