45 पैसे में यहां मिलता है 10 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस, सफर से पहले जानें डिटेल

रेल हादसे कई बार जान और माल का बड़ा नुकसान कर देते हैं. ऐसे में यदि यात्री के पास कोई बीमा न हो, तो आर्थिक मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अच्छी बात यह है कि IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को बेहद कम कीमत में एक मजबूत ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प मिलता है.
सिर्फ 45 पैसे में 10 लाख रुपए का बीमा
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ऑप्शनल ट्रैवल इंश्योरेंस स्कीम (OTIS) के तहत मात्र 45 पैसे प्रीमियम पर 10 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है. यह योजना भारतीय रेलवे और कई बीमा कंपनियों की साझेदारी में चलाई जा रही है.
कौन ले सकता है यह सुविधा?
यह इंश्योरेंस केवल उन्हीं यात्रियों को मिलता है, जिनके पास कन्फर्म या RAC टिकट हो और जो टिकट IRCTC के जरिए ऑनलाइन बुक करते हैं. रेलवे स्टेशन के काउंटर से खरीदी गई टिकट या वेटिंग टिकट धारकों को यह लाभ नहीं मिलता. साथ ही, 5 साल से कम उम्र के बच्चे और विदेशी पर्यटक (जो इंटरनेशनल वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं) भी इस योजना के पात्र नहीं हैं.
कैसे मिलेगा बीमा कवर?
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान यात्री को इंश्योरेंस का विकल्प चुनना होता है. टिक करने पर 45 पैसे का प्रीमियम टिकट के साथ जुड़ जाता है. टिकट बुक होने के बाद बीमा कंपनी ईमेल या SMS के जरिए पॉलिसी और नॉमिनी अपडेट लिंक भेजती है. क्लेम के लिए नॉमिनी का विवरण अपडेट करना जरूरी है.
बीमा में क्या-क्या कवर होगा?
घटना | बीमा राशि |
मृत्यु | 10 लाख रुपए |
पूरी स्थाई अपंगता | 10 लाख रुपए |
आंशिक स्थाई अपंगता | 7.5 लाख तक रुपए |
हॉस्पिटल खर्च | 2 लाख तक रुपए |
शव को पहुंचाने का खर्च | 10,000 रुपए |
यह कवर ट्रेन दुर्घटनाओं, पटरी से उतरने, टकराव, आतंकवादी हमलों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं में लागू होता है.
क्लेम प्रक्रिया
अगर कोई दुर्घटना होती है, तो बीमाधारक या नॉमिनी को सीधे बीमा कंपनी से संपर्क करना होगा. IRCTC इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होता. आवश्यक दस्तावेज बीमा कंपनी की वेबसाइट या SMS लिंक में उपलब्ध कराए जाते हैं. यह योजना यात्रियों को बेहद कम खर्च में बड़ी आर्थिक सुरक्षा देती है और रेल यात्रा को और भी सुरक्षित बनाती है.