August 10, 2025 5:19 pm
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
मध्यप्रदेश

‘देवी और कितने बेटों की बली लेंगी…’, ऑटो के पीछे ड्राइवर ने लगाया ऐसा पोस्टर, तस्वीर हो रही वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड हो या उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड हाल ही के कुछ दिनों में पत्नियों के पतियों को मारने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा भी नीतिन पडियार, अतुल सुभाष जैसे युवाओं ने अपनी पत्नियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इन मामलों के सामने आने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की उनके बॉयफ्रेंड से खुद ही शादी भी करा दी. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो पर एक पोस्टर लगाया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और उसकी फोटो वायरल हो रही है.

ऑटो वाले ने अपने ऑटो पर हे न्याय की देवीस्त्री सम्मान के नाम पर और कितने बेटों की बली लेंगी?” लिखा हुआ पोस्टर लगाया. इसको लेकर ऑटो चालक संतोष ने कहा कि जिस तरह से आज महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर रही हैं. वह काफी जघन्य हत्याकांड में से एक है. हमारे देश में स्त्री को भगवान और देवी का स्वरूप माना जाता है, लेकिन अब कुछ महिलाएं इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं, जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

महिलाओं को जागरूक करने की कोशिश

ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा कि इन्हीं घटनाओं से आहत होकर मैंने अपने रिक्शे पर इस तरह का पोस्टर लगाया है, जिसके जरिए मैं लोगों को खासकर महिलाओं को जागरूक करना चाहता हूं. साथ ही महिलाओं से यह आह्वान करना चाहता हूं कि वह देवी के समान हैं. देवी प्यार और दुलार का प्रतीक होती हैं, न कि इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम देने वाली. संतोष ने कहा कि वह महिलाओं को खासतौर पर इस पोस्टर के जरिए जागरूक करना चाहते हैं.

अतुल सुभाष, नितिन पडियार, राजा रघुवंशी

ऑटो चालक संतोष ने अपने ऑटो पर जो पोस्टर लगाया है. उसमें टेक्स्ट के साथ बेंगलुरु के अतुल सुभाष, मध्य प्रदेश के इंदौर के नितिन पडियार और इंदौर के ही राजा रघुवंशी की फोटो लगी हुई है. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी. इंदौर के ही बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितिन पडियार ने भी अपनी पत्नी से ही प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी. वहीं राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी थी.

Related Articles

Back to top button