‘देवी और कितने बेटों की बली लेंगी…’, ऑटो के पीछे ड्राइवर ने लगाया ऐसा पोस्टर, तस्वीर हो रही वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड हो या उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड हाल ही के कुछ दिनों में पत्नियों के पतियों को मारने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा भी नीतिन पडियार, अतुल सुभाष जैसे युवाओं ने अपनी पत्नियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इन मामलों के सामने आने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नियों की उनके बॉयफ्रेंड से खुद ही शादी भी करा दी. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो पर एक पोस्टर लगाया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और उसकी फोटो वायरल हो रही है.
ऑटो वाले ने अपने ऑटो पर “हे न्याय की देवी, स्त्री सम्मान के नाम पर और कितने बेटों की बली लेंगी?” लिखा हुआ पोस्टर लगाया. इसको लेकर ऑटो चालक संतोष ने कहा कि जिस तरह से आज महिलाएं अपने पतियों की हत्या कर रही हैं. वह काफी जघन्य हत्याकांड में से एक है. हमारे देश में स्त्री को भगवान और देवी का स्वरूप माना जाता है, लेकिन अब कुछ महिलाएं इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं, जो की काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.