मध्यप्रदेश
सोनम रघुवंशी की दादी की मौत, पोती की करतूत से सदमे में थीं

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जेल में बंद सोनम रघुवंशी की दादी की मौत हो गई. सोनम की मृतक दादी का नाम गंगोटी बाई बताया जा रहा है. उनकी मौत शुक्रवार को हुई. गंगोटी बाई को जब पोती सोनम की करतूतों का पता चला तो वो सदमे में चलीं गईं थीं. सोनम का भाई गोविंद रक्षाबंधन पर शिलांग जाने वाला था, लेकिन दादी चल बसीं तो वो नहीं जा पाया.
गंगोटी बाई की मौत के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. पूरा परिवार सदमे में है. इससे पहले सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी की भी मौत की खबर आई थी. राज की दादी की मौत 18 जून को हुई थी. वो भी अपने पोते की करतूतों से सदमे में चली गईं थीं. वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और 18 जून को दुनिया छोड़ गईं. वहीं सोनम का भाई गोविंद पहले शिलांग गया था.