मध्यप्रदेश
लोहे की रॉड और कैंची से किया हमला… MP में युवक को बेरहमी से मार डाला

मध्य प्रदेश के सागर से हत्या का एक मामला सामने आया है. सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र के मेंकरीला मोहन में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. मृतक की पहचान अरविंद अहिरवार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल थी. वो संत रविदास वार्ड का रहने वाला था. मृतक बेलदारी का काम करता था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अरविंद का छोटा भाई साहब सिंह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ 15-16 अपराध दर्ज हैं. वो मोहल्ले के संत रविदास मंदिर के बाहर बैठा था, तभी उसका विवाद करीबी रिश्तेदार जीवन लाल अहिरवार, प्रभु दास अहिरवार, छोटू कमलेश, बाबू, अर्जुन और अन्य से हो गया.