छत्तीसगढ़
‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने लौटाई परिवारों के चेहरे पर खुशी, पुलिस ने एक महीन में 814 लापता बच्चों को खोज निकाला

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्यभर में 814 लापता बालक-बालिकाओं को खोजकर उनके स्वजनों को सौंपा है। एक जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत राज्यभर में 814 लापता बालक-बालिकाओं को तलाशने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है
पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के निर्देश और पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में जिलों की पुलिस टीमों ने सराहनीय कार्य करते हुए वर्षो से लापता कई बच्चों को भी खोज निकाला है। इस अभियान में 113 बालक और 701 बालिकाओं को बरामद किया गया।