युवाओं को मिलेगी High Tech Library की सुविधा, राज्य में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर

रायपुर: उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए 34 नए नालंदा परिसरों का निर्माण कर रही है। ये अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन न केवल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ जैसे बड़े शहरों में बनेंगे, बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्थापित होंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पिछले दो वर्षों में 33 नालंदा परिसरों के लिए ₹237.58 करोड़ मंजूर किए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 17 नगरीय निकायों में 18 नालंदा परिसरों के लिए ₹125.88 करोड़ की स्वीकृति दी गई है, जबकि वर्ष 2024-25 में 15 परिसरों के लिए ₹111.70 करोड़ मंजूर किए गए थे। रायगढ़ में एनटीपीसी के सहयोग से ₹42.56 करोड़ की लागत से 700 सीटर नालंदा परिसर का निर्माण हो रहा है, जो प्रदेश का सबसे बड़ा होगा।