‘हैलो मैं विराट बोल रहा हूं…’, जिस कॉल को मजाक समझ रहा था गांव का लड़का वो असली में क्रिकेटर का निकला

गरियाबंद: छोटी-छोटी तकनीकी खामियों का नतीजा कभी-कभी बहुत ही चौंकाने वाला होता है, ऐसा की पहली नजर में इसपर विश्वास ही न हो। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के गांंव में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। इस घटना ने उसके साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के इस युवके के पास विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों का फोन आ रहा है। नहीं यह फोन कॉल फर्जी नहीं हैं, बल्की बिल्कल सही हैं।
दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र स्थित माडागांव में रहने वाले एक युवक ने नया सिम कार्ड लिया। जिसमें उसके पास ऐसा मोबाइल नंबर पहुंच गया, जो पहले भारत के क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर था। इसके बाद से ही उसे इस नंबर पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के फोन आने लगें। इस नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के फोन आने से गांव में चर्चा का विषय बन गया।