पंजाब में बड़ी वारदात! घर में घुस बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या

मालेरकोटला : मालेरकोटला में 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद अकबर दीपू वाले की गत रात एक सुनसान सड़क पर स्थित उनके घर में कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सुबह घर के एक कमरे में उनका खून से लथपथ शव मिला। मृतक का मोबाइल फोन, पैसे और कुछ अन्य कीमती सामान गायब थे।
मृतक बुजुर्ग सुने घर में अकेले रहते थे और आस-पास कोई दूसरा घर न होने के कारण हत्यारे हमलावरों द्वारा की गई घटना के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका। सुबह जब किला रहमतगढ़ में रहने वाले रिश्तेदारों को घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत घटनास्थल के पास स्थित अपने घर पहुंचे। घटनास्थल पर जमा लोग अपने-अपने कयास लगा रहे थे, कुछ लोग कह रहे थे कि यह नशेड़ियों द्वारा की गई घटना है, जबकि कुछ लोग इसके पीछे किसी रंजिश का अंदेशा जता रहे थे।
उधर घटना की सूचना मिलते ही मालेरकोटला के एस.पी. (डी) सतपाल शर्मा, डी.एस.पी. अमरगढ़ दविंदर सिंह संधू, थाना अमरगढ़ पुलिस और महोराणा से सी.आई.ए. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों समेत आसपास जमा लोगों से पूछताछ की। मौके पर पहुंची फोरैंसिक टीम के डॉक्टरों ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए।
मृतक के बेटे मोहम्मद सलीम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह और उसका भाई अपने परिवारों के साथ पास ही दूसरे मोहल्ले में रहते हैं, जबकि उनके पिता राशन डिपो का काम कम होने के कारण कभी-कभार ई-रिक्शा चलाते थे और दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद वह घटनास्थल पर स्थित इस मकान में आकर रात को अकेले सो जाते थे।
उन्होंने बताया कि उनके पिता कमरे का गेट खुला रखते थे क्योंकि वह अपना ई-रिक्शा सड़क पर खुलने वाले कमरे के गेट के सामने खड़ा करते थे। आमतौर पर उनके पिता शाम 7 या 8 बजे के आसपास इस घर में आकर सो जाते थे, लेकिन हमें इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है कि कल रात वह कितने बजे घर आए थे। हमें घटना के बारे में आज सुबह करीब 7 बजे पता चला जब हमारे परिवार की एक नाबालिग लड़की सुबह अपने दादा से मिलने यहां आई, जिसने हमें घटना की जानकारी दी।
हालांकि मृतक के परिजन देर रात हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन खून से सने शव के चेहरे को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की हत्या कल या उससे भी पहले हुई है, क्योंकि मृतक का चेहरा काफी हद तक काला पड़ गया है। उधर, मृतक की हालत को देखते हुए पुलिस भी यह आशंका जता रही है कि हत्या काफी समय पहले हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने को तैयार नहीं है।