ज्वाइंट ऑपरेशन: भारत-पाक बॉर्डर एरिया के पास 3 कथित नशा तस्कर काबू

फिरोजपुर : फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के साथ लगते एरिया में पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने की इंतजार करते हुए 2 कथित नशा तस्करो को फिरोजपुर पुलिस ने काबू किया है जिनसे तलाशी लेने पर 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी चौकी पी.पी. रेलवे कॉलोनी एरिया में गश्त करने के लिए बॉर्डर एरिया की और रवाना हुई तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सुनील सिंह पुत्र चिमन सिंह और शमशेर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह पाकिस्तानी तस्करों से मिलकर हेरोइन मंगवाने की ताक में सतलुज दरिया के नजदीक गांव जल्लोके के पास बैठे हुए हैं और वहीं बी.एस.एफ. के कर्मचारी भी सर्च कर रहे थे ।
ए.एस.आई. सुखबीर सिंह द्वारा बीएसएफ के कर्मचारियों से तालमेल करके ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर नामजद दोनों आरोपियों को काबू किया गया जिनसे ओप्पो कंपनी के 3 मोबाइल फोन बरामद हुए । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ की जा रही है।