August 11, 2025 4:13 pm
ब्रेकिंग
मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज
मध्यप्रदेश

‘सोनम कुछ नहीं बोलेगी, इसका एक ही इलाज…’, बहू की पुलिस रिमांड बढ़ी तो राजा रघुवंशी के भाई ने शिलांग कोर्ट से की ये मांग

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया. उनकी पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हुई थी. लेकिन पुलिस ने आगामी जांच के लिए कोर्ट से पांचों की रिमांड बढ़ाने की मांग की. कोर्ट ने इसे मंजूर किया और सोनम रघुवंशी एवं राज कुशवाह की कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी है. जबकि, अन्य तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा है. इस पर राजा के भाई ने निराशा जताई. कहा- इससे कुछ नहीं होगा. सोनम का नार्को टेस्ट होना चाहिए.

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का कहना है- जब सोनम ने 8 दिन की रिमांड में कुछ नहीं बताया तो वह दो दिन की रिमांड में क्या बता देगी? इसका बस एक ही इलाज है कि सोनम का नार्को टेस्ट करवाया जाए. क्योंकि इस हत्याकांड के पीछे कोई ना कोई और भी छुपा हुआ है, जिसको वो बचाने की कोशिश कर रही है और जिसका नाम सिर्फ नार्को टेस्ट के जरिए ही सामने आ सकेगा.

अब सामने नहीं आई हत्या की वजह

सचिन ने आगे कहा- मेघालय सरकार से मेरी एक ही अपील है कि एक बार सोनम का नार्को टेस्ट किया जाए क्योंकि उसने अब तक नहीं राजा को मारने की वजह नहीं बताई है. उसने यह तो बता दिया कि उसने मारा है, लेकिन यह नहीं बताया कि मारने के पीछे का कारण क्या है? यह हमें अब तक नहीं समझ आ रहा. हमें पूरी उम्मीद है कि इस मामले में पांच आरोपियों के अलावा भी कोई है और हम चाहते हैं कि उसका नाम सामने आना चाहिए और यह सिर्फ नार्को टेस्ट के जरिए ही संभव है.

तीन चेहरों का किया था जिक्र

राजा के भैया सचिन दुखी मन से कहा- जब मेरा भाई सोनम को पसंद ही नहीं था तो उसने गुमराह करके, इतनी चीजों को उलझाकर जबरदस्ती शादी क्यों की? और किसने उसकी जबरदस्ती शादी करवाई थी? यह सब नार्को टेस्ट में मालूम पड़ जाएगा. इससे पहले सचिन ने कहा था- मुझे शक है कि मामले में तीन और चेहरे भी शामिल हैं. हालांकि, सचिन ने इन तीन चेहरों का नाम नहीं लिया था. मगर ये जरूर कहा था कि तीन चेहरे जल्द ही सामने आएंगे और हत्याकांड की पूरी कहानी पलट जाएगी.

Related Articles

Back to top button