August 11, 2025 4:42 pm
ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे...
दिल्ली/NCR

दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री! उमस वाली गर्मी से राहत, भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के शहरों के लोग लंबे वक्त से मानसून का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार 24 जून को क्षेत्र में मानसून की एंट्री हुई है. मानसूनी बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी सा राहत मिली है. मानसूनी बादलों के छाए रहने से दिन में धूप हल्की रही है और तापमान में कमी दे गई गई है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान 33 से 35 तक रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में तापमान में 1 – 3 डिग्री तक गिरने के आसार है.

आज राजधानी नई दिल्ली में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की एंट्री होने के आसार हैं. IMD के अनुसार राजधानी में आज से अगले कुछ दिनों तक मौसम साधारण रहने के संभावना है. साथ ही दिल्ली के आस-पास के इलाके, दिल्ली NCR सहित पूरे राजधानी में बारिश का अनुमान है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी में उमस और गर्मी से लोग परेशान है.

बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाओं व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. झमाझम बारिश के साथ राजधानी क्षेत्र में तापमान गिरेगा, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली के कई इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान है, साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. दक्षिण-पश्चिम मानसून हर दिन एक नए इलाके में सक्रिय हो रहा है. कही तेज गर्मी और धूप से राहत तो कहीं ये बारिश चिंता का सबब भी बन रही है.

मौसम सामान्य रहने के आसार

IMD के मुताबिक पूरे हफ्ते मौसम सामान्य रहने वाला है. पूरे हफ्ते मौसम कूल-कूल रहने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की घटना हो सकती है. मौसम विभाग कि माने तो 30 – 40 किमी/घंटे तक की हवाएं भी चलने के आसार है

तय समय से पहले आया मानसून

बता दें कि हर साल मानसून 1 जून को केरल तट से भारत में एंट्री लेता है, लेकिन इस साल मानसून ने 3 दिन पहले 29 मई को भारत में एंट्री ली थी. गौरतलब है कि मानसून अपने समय से पहले भारत में एंट्री लिया था जिसकी वजह से दिल्ली में भी मानसून अपने तय समय 30 जून से पहले एंट्री ले रहा है.

Related Articles

Back to top button