सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त

सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत होने वाली है. इस सीजन का पहला एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा और उसके बाद टीवी पर. 24 अगस्त से इस सीजन की शुरुआत हो रही है. सलमान खान के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें वो एकदम नेता बने दिख रहे हैं. 19वां सीजन पॉलिटिकल थीम पर बेस्ड है. लगभग कंटेस्टेंट्स का नाम शो के लिए फाइनल किया जा चुका है. इसी बीच पहलगाम हमले में शहीद हुए इंडियन आर्मी के जवान विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी चर्चा में है. खबर आई है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर मिला है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स इस बार शो में हिमांशी नरवाल को लाना चाहते हैं. इसकी वजह है जनता. दरअसल पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही हिमांशी नरवाल से व्यूअर्स जुड़े हैं. और मेकर्स चाहते हैं कि उनके शो का वो लोग हिस्सा बने, जिनसे लोग पहले से कनेक्ट कर पा रहे हो. यही वजह है कि उन्हें इस सीजन में लेने की बात हुई है.