शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्रेमिका ने की आत्महत्या

केरल के एर्नाकुलम में एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसका बॉयफ्रेंड और प्रेमी के परिवार वाले उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे. इससे तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान एर्नाकुलम के कोठामंगलम की रहने वाली सोना एल्डोज के रूप में हुई. सोना शनिवार को अपने घर में मृत पाई गई, जिसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ.
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सोना के बॉयफ्रेंड रमीज नाम के युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रमीज पर सोना को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. सोना ने सुसाइड नोट में लिखा कि रमीज ने ये साबित कर दिया कि वह मुझसे प्यार नहीं करता. मैं बिना किसी धार्मिक रीति-रिवाज के उसके साथ कोर्ट मैरिज के लिए तैयार थी, लेकिन वह चाहता था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन करूं.