August 12, 2025 5:44 pm
ब्रेकिंग
बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर प्राइवेसी होगी मजबूत, नंबर छिपाकर कर पाएंगे चैट

WhatsApp यूं ही लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं है, दरअसल कंपनी यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हर कुछ समय बाद ऐप में नए-नए फीचर्स को जोड़ती रहती है. अब ऐप में जल्द बड़ा प्राइवेसी अपडेट आने वाला है जिससे ऐप चलाने का तरीका बदलने वाला है. कंपनी एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रही है जिसके आने के बाद आप लोग व्हाट्सऐप पर अपने फोन नंबर को दूसरे यूजर्स से हाइड कर पाएंगे.

ये प्राइवेसी फीचर उन लोगों को पसंद आएगा जो अपना नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप पर आपकी पहचान यूजरनेम से होगी, आप ऐप पर एक-दूसरे से यूजरनेम के जरिए कनेक्ट कर पाएंगे.

व्हाट्सऐप डेवलपेमेंट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है लेकिन बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद जल्द इस फीचर का स्टेबल अपडेट जारी किया जा सकता है.

मानने होंगे कुछ नियम

  • यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना चाहिए और यूजरनेम [www] या (http://www) से शुरू नहीं होगा.
  • यूजरनेम में नंबर, अंडरस्कोर, लोअरकेस लेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  • यूजरनेम क्रिएट होने के बाद आपको कंफेटी एनिमेशन दिखाई देगा.

क्या सभी से छिपा पाएंगे नंबर?

अभी ये बात साफ नहीं है कि क्या फोन नंबर हाइड करने का ऑप्शन सभी कॉन्टैक्टस के लिए काम करेगा या नहीं. मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र जरूर है कि जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास आपका नंबर नहीं है आपको व्हाट्सऐप पर संपर्क करने की कोशिश करेगा उस व्यक्ति को आपका नंबर के बजाय यूजरनेम दिखाई देगा.

ध्यान दें

अगर आप बाद में यूजरनेम बदलते हैं तो आपके चैट्स में दूसरे व्यक्ति को नोटिफाई किया जाएगा जैसा कि अभी प्रोफाइल पिक्चर और फोन नंबर अपडेट करने पर किया जाता है.

Related Articles

Back to top button