सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतबा:-माह फरवरी में गाँजे की बड़ी खेप पकड़ने में कोतबा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई थी.उस दौरान 98 किलो गांजा के साथ एक ब्रेजा कार के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.उस दिरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह उस मादक पदार्थ को उड़ीसा पुस्तम नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया था.उस दौरान गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 20(B)(2)(C)8,9 व 29 एन डी पीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया था.लेकिन लगातार सप्लायर की पतासाजी में जुटी हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.02.25 को चौकी कोतबा पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि, कुछ व्यक्ति सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार क्रमांक CG10BE3848 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर उड़ीसा राज्य से होते हुए ग्राम ग्राम बुलडेगा, राजाआमा होते हुए लुड़ेग की ओर जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा घेरा बंदी कर ग्राम राजाआमा में आरोपी चैतन्य यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बरखुरिया, थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ. ग) के कब्जे से 98 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे को बरामद किया गया था, व आरोपी चैतन्य यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी चैतन्य यादव से मालूम चला था कि उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा को वह उड़िसा निवासी आरोपी पुर स्तम बारीक से खरीदा था , अतः जशपुर पुलिस के द्वारा आरोपी चैतन्य यादव के निशानदेही पर, आरोपी गांजा सप्लायर पुरस्तम बारीक की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी, पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा आरोपी गांजा सप्लायर पुरस्तम बारीक को लगातार ट्रेस किया जा रहा था साथ ही पुलिस उसके छिपने की संभावित ठिकानों पर भी दबिश दे रही थी, परंतु पुरस्तम बारीक, इतना शातिर था कि बार बार अपना ठिकाना बदल रहा था।
इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी गांजा सप्लायर पुरस्तम बारीक उड़ीसा राज्य में अपने ग्राम टटरकिला में देखा गया है, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम टीटरकिला (उड़ीसा) जाकर, आरोपी के घर की घेरा बंदी कर आरोपी पुरस्तम बारीक को हिरासत में ले कर कर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी पुरस्तम बारीक उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम टटरकिला , थाना बानसुनी , जिला बोधा,(उड़ीसा) के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि, उसका पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चैतन्य यादव के साथ व्हाट्स एप के माध्यम से बातचीत होती थी, बातचीत के दौरान, उसी के द्वारा ही चैतन्य यादव को अवैध रूप से गांजा उपलब्ध कराया गया था।
पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी पुरस्तम बारीक उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम टटरकिला , थाना बानसुनी , जिला बोधा,(उड़ीसा) को पुलिस के द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव , आरक्षक बूटा सिंह, अभय चौबे व पुस्तम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।