August 14, 2025 1:09 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
राजस्थान

दौसा में ट्रक से जा टकराई पिकअप गाड़ी, 11 लोगों की मौत, 14 घायल… खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकरा गई है. इस हादसे में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि, 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है. मरने वालों में सात बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक, सभी श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य घायलों को दूसरे अस्पताल में इलाज जारी है. सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

चश्मदीदों की मानें तो हादसा इतना दर्दनाक था कि पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हमें जोरदार धमाके सी आवाज आई. फिर अचानक चीख पुकार मच गई. हमने देखा कि पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. वहां लोग चीख रहे थे. मदद की गुहार लगा रहे थे. हमने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी. फिर पिकअप में फंसे लोगों को निकालने में भी पुलिस की मदद की. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

मामले में क्या बोली पुलिस?

पुलिस ने कहा- फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गलती किसकी थी. हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. 11 की तो इस हादसे में मौत हो गई. मगर 15 घायलों में से 9 की हालत भी नाजुक है. उन्हें फौरन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया है. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं. हादसे का शिकार सभी लोग यूपी के रहने वाले थे. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है.

(इनपुट: आशीष शर्मा)

Related Articles

Back to top button