August 13, 2025 6:34 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
दिल्ली/NCR

एक्सप्रेसवे के किनारे बसने जा रहा दिल्ली-NCR का नया शहर, 18 गांवों की जमीन बनी सोना… जानें किन्हें होगा फायदा?

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे एक आधुनिक औद्योगिक शहर बसाया जाएगा. हरियाणा सरकार इस शहर को बसाने का काम करने जा रही है. सरकार के इस कदम से रियल एस्टेट बाजार ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. साथ-साथ किसानों की समृद्धि के भी नए दरवाजे खुलेंगे.

इस औद्योगिक शहर को बसाने के लिए फरीदाबाद और पलवल के नौ गांव की नौ हजार एकड़ जमीन ली जाएगी. किसान सरकार के ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर आवेद कर सकते हैं. पोर्टल पर सिर्फ 31 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. जिन गांवों मे ये नौ हजार एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जाएगी, उनमें फरीदाबाद के छांयसा और मोहना, पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव शामिल हैं.

HSIIDC करेगा औद्योगिक शहर की बसावट

यहां हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) द्वारा औद्योगिक शहर की बसावट की जाएगी. ये इलाका प्रदेश के औद्योगिक नक्शे न सिर्फ नया आकार देगा, बल्कि लाखों रोजगार और निवेश के अवसर भी यहां आएंगे. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) भी ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में करीब 4,500 एकड़ जमीन का क्रय करेगा और सेक्टर 94A से 142 तक का विकास करेगा.

रियल एस्टेट को मिलेगा बूम

इन इलाकों में खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, भैंसरावली, जसाना, तिगांव आदि शामिल होंगे. इससे आवासीय ढांचा मजबूत होगा और नए शहर तेजी से विकसित होंगे. इन इलाकों को जैसे ही रिहायशी जोन में शामिल किया जाएगा और यहां सर्कल रेट बढ़ेगा तो जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंच जाएंगी.

वहीं भूमि अधिग्रहण के लिए गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा. आज तहसील बल्लभगढ़ के अंतर्गत साहुपुरा में सुबह 11 बजे, सोतई में 12 बजे, सुनपेड़ में 1 बजे, जाजरू में 2 बजे और मलेरना में 3 बजे शिविर का आयोजन होगा.

Related Articles

Back to top button