हरियाणा
हरियाणा: कांग्रेस ने 11 साल बाद किया जिला अध्यक्षों का ऐलान, हुड्डा का दिखा दबदबा, कब मिलेगा नेता विपक्ष?

लंबी जद्दोजहद और प्रदेश में पार्टी के नेताओं के बीच जारी खींचतान के बीच कांग्रेस ने हरियाणा के जिलों के 32 जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है. इन नामों की घोषणा कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार शाम को की. बता दें कि हरियाणा में 11 साल बाद कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है.
कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की लिस्ट में हुड्डा गुट का दबदबा सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है. हालांकि पार्टी ने कुमारी शैलजा को भी पूरे तरीके से दरकिनार नहीं किया है और उनके नजदीकी कुछ नेताओं को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही महिला जिला अध्यक्ष चुनी गई है.