हिमाचल में आफत की बारिश, बादल फटने से मची तबाही, तीन पुल बहे

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी तबाही मच (Cloudburst In Himachal Pradesh) गई। बाढ़ में तीन पुल बह गए और मयाड़ नाले पर बना बड़ा पुल पानी में डूब गया। छह गांवों में दहशत का माहौल है, कई घर और खेत क्षतिग्रस्त हुए हैं। किसानों की फसलें बह गईं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ग्रामीणों का भारी आर्थिक नुकसान
बादल फटने की यह घटना शाम लगभग सात बजे गुधर नाला, करपट नाला, चांगुट नाला, उदगोस नाला और तिंगरेट नाला में हुई। तेज बाढ़ के कारण नालों के किनारे बसे कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। किसानों की फसलें और खेत बह गए, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
राहत कार्य के लिए उपमंडल कार्यालय उदयपुर की टीम, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राजस्व विभाग और उपमंडल प्रशासन की टीम ने करपट गांव में प्रभावित ग्रामीणों को राशन वितरित किया। प्रशासन ने सड़कों और पुलों के नुकसान का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।
प्रशासन की हालात पर नजर
उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भडाना ने बताया कि मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखे हुए है। राहत कार्य जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि रातभर भय का माहौल रहा और आधा दर्जन गांवों में लोग सो नहीं पाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आवागमन बहाल किया जाएगा और प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।