August 14, 2025 3:39 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में आफत की बारिश, बादल फटने से मची तबाही, तीन पुल बहे

हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी तबाही मच (Cloudburst In Himachal Pradesh) गई। बाढ़ में तीन पुल बह गए और मयाड़ नाले पर बना बड़ा पुल पानी में डूब गया। छह गांवों में दहशत का माहौल है, कई घर और खेत क्षतिग्रस्त हुए हैं। किसानों की फसलें बह गईं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजी गई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

ग्रामीणों का भारी आर्थिक नुकसान

बादल फटने की यह घटना शाम लगभग सात बजे गुधर नाला, करपट नाला, चांगुट नाला, उदगोस नाला और तिंगरेट नाला में हुई। तेज बाढ़ के कारण नालों के किनारे बसे कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा। किसानों की फसलें और खेत बह गए, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

राहत कार्य के लिए उपमंडल कार्यालय उदयपुर की टीम, लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राजस्व विभाग और उपमंडल प्रशासन की टीम ने करपट गांव में प्रभावित ग्रामीणों को राशन वितरित किया। प्रशासन ने सड़कों और पुलों के नुकसान का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।

प्रशासन की हालात पर नजर

उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भडाना ने बताया कि मयाड़ घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रखे हुए है। राहत कार्य जारी है और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि रातभर भय का माहौल रहा और आधा दर्जन गांवों में लोग सो नहीं पाए। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आवागमन बहाल किया जाएगा और प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button