August 13, 2025 5:45 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
पंजाब

6 महीनों में पैसे Double! क्या आपको भी आया कोई ऐसा Offer, बुरे फंस सकते हैं

मोगा : शातिर ठगों द्वार भोले भाले लोगों को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों-करोड़ों की ठगी की जा रही है। ऐसे ही एक मामला सामने आया हैं, जहां पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 1.67 करोड़ रुपए ठगे गए। गांव कैला से कुछ व्यक्तियों द्वारा कथित मिलीभगत से पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 1.67 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है

पीड़ित व्यक्ति के रिश्तेदार प्रभजीत सिंह निवासी मोहाली पर पैसे दोगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद कथित आरोपी हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह निवासी एयरपोर्ट रोड अमृतसर, हिना ढंड न्यू विजय नगर हैबोवाल लुधियाना, मनप्रीत सिंह सोनू मेन बाजार तलवंडी भाई फिरोजपुर के खिलाफ धर्मकोट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख मोगा को दिए शिकायतपत्र में हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव कैला ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार प्रभजीत सिंह से नया कारोबार शुरू करने की बात करता था।

उसके बाद हमारी बातचीत कथित आरोपी हरपाल सिंह व अन्य से 2022 में हुई। हरपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई नेवी में नौकरी करता है और उसने दुबई में बिट ग्रो नाम से एक कंपनी खोली है, जो भी उसके पास पैसा लगाएगा वह 6 महीने के अंदर रकम दोगुनी करके हमें वापस कर देगा। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति हरमनप्रीत सिंह और प्रभजीत सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर हरपाल सिंह को मार्च 2024 से सितंबर 2024 तक अलग-अलग खातों के जरिए 2.67 करोड़ रुपए दिए और कुछ नकद भी दिया।

लेकिन हरपाल सिंह ने उक्त रकम को कहां निवेश किया है, इस बारे में कुछ नहीं बताया। हरमनप्रीत सिंह और रिश्तेदार प्रभजीत सिंह ने कई बार हरपाल सिंह से बात की तो उसने 1 करोड़ रुपए लौटा दिए और भरोसा दिलाया कि बाकी पैसे भी मुनाफे के साथ जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे। गारंटी के तौर पर उसने 4 चैक भी दिए, लेकिन बाद में उसने संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद हरमनप्रीत  सिंह ने हरपाल सिंह व उसके पिता गुरदीप सिंह से भी बात की तो उन्होंने कहा कि आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन पैसे वापस नहीं किए गए।

इस तरह कथित आरोपियों ने साजिश रचकर 1.67 करोड़ रुपए की ठगी की। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस प्रमुख, मोगा ने डी.एस.पी. रमनदीप सिंह धर्मकोट को इसकी जांच के आदेश दिए। जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कानूनी राय लेने के बाद कथित आरोपियों के खिलाफ उक्त मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की आगे की जांच थाना धर्मकोट के सहायक उपनिरीक्षक मलकीत सिंह विरदी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button