August 13, 2025 6:55 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
पंजाब

दुकानदारों के लिए सख्त चेतावनी, नहीं सुधरे तो होगा Action

अमृतसर: महानगर में रोजाना ट्रैफिक संबंधी समस्याओं को लेकर आ रही शिकायतों के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। शहर में रोजाना श्री दरबार साहिब, दुर्ग्याणा तीर्थ आदि स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को रोजाना ट्रैफिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। वहीं श्री दरबार साहिब को जाने वाले मुख्य रास्तों पर लोगों ने अतिक्रमण करके रखे हैं। फुटपाथों पर दुकानदारियां सजाई हुई हैं।

इन्हीं रास्तों पर अवैध रेहड़ियां लगी होती है, जिसको लेकर जिला, निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ठोस कदम उठाए हैं। हाल गेट से लेकर भरावां दा ढावा तक निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख निगरानी करेंगे व भरावां का ढाबा से लेकर हैरिटेज स्ट्रीट डी.सी. साक्षी साहनी देखेंगे। इन सड़कों पर यहां साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी गई हैं। वहीं अतिक्रमण को लेकर तो डी.सी. एवं नगर कमिश्नर ने साफ कह दिया है कि अतिक्रमण करने वाला एवं गंदगी फैलाने वाला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त सड़कों पर कई दुकानों के बाहर नोटिस भी चिपका दिए हैं कि फुटपाथों पर किसी प्रकार का सामान न रखा जाए। फुटपाथ लोगों के चलने के लिए हैं। अगर किसी ने फुटापाथ पर अपनी दुकान का सामान रखा तो उसका सामाब जब्त किया जाएगा व वह वापस नहीं किया जाएगा। लोग अपनी दुकानों की हदबंदी में रहे। अगर किसी ने नियमों की उल्लंघना की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button