August 14, 2025 7:50 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
उत्तरप्रदेश

भतीजे को देखकर आपे से बाहर हुई चाची, चाकू उठाकर कई बार घोंपा… दहला देगा ये हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी कला में जमीन को लेकर हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली. इस सनसनीखेज वारदात में चाची ने अपने प्रेमी और पति के साथ मिलकर भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला, उसके पति और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ जब जमीन पर दीवार बनाने को लेकर विवाद हुआ.

गांव निवासी चरन सिंह की पत्नी और उनके भतीजे उमाकांत की पत्नी कांति देवी के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पत्नी के सामने ही भतीजे पर बरसा दिए चाकू

पत्नी और चाची के बीच बहस हो रही थी तभी उमाकांत वहां आ गया और अपनी पत्नी का पक्ष लेते हुए चाची से बहस करने लगा. तभी गुस्से में आकर चाची ने अपने पास रखे चाकू से उमाकांत पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसके पेट और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू लगे. इतना ही नहीं वहां मौजूद आरोपी महिला का करीबी और कथित तौर पर प्रेमी गौरव भी पीछे नहीं रहा. उसने भी उमाकांत को चाकू मारे. पत्नी कांति देवी के सामने ही उसका पति लहूलुहान होकर गिर पड़ा. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह खून से लथपथ उमाकांत को सीएचसी कुंआडांडा पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उमाकांत को मृत घोषित कर दिया.

दबंगई, अवैध संबंध और बेदखली की कहानी

जांच में सामने आया कि आरोपी महिला गांव में काफी दबंग किस्म की महिला है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के गौरव नाम के युवक से अवैध संबंध हैं. यही बात अनीता के परिवार वालों को भी पसंद नहीं थी. ग्रामीणों के मुताबिक चरन सिंह के पिता लीलाधर ने अपनी बहू (आरोपी महिला) के चरित्र पर सवाल उठाते हुए बेटे चरन सिंह और बहू दोनों को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था.

इसके बाद से ही जमीन के बंटवारे और दीवार बनाने को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था. इसी विवाद ने धीरे-धीरे इतना तूल पकड़ लिया कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी गौरव और पति चरन सिंह के साथ मिलकर भतीजे उमाकांत को ही मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, कबूला जुर्म

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने हत्या में शामिल महिला, उसके पति चरन सिंह और प्रेमी गौरव को घटना के 10 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

वहीं एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद में महिला की अपने भतीजे से कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान महिला ने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. महिला का करीबी गौरव और उसका पति भी मौके पर मौजूद थे. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को भुता थाना क्षेत्र के रजपुरी नवादा मोड़ से गिरफ्तार किया

Related Articles

Back to top button