August 14, 2025 7:49 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
सरगुजा संभाग

सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा की कार्यकारिणी घोषित* *मनोज अग्रवाल युवा अध्यक्ष और श्रीमती सीमा अग्रवाल महिला अध्यक्ष सम्भाग सरगुजा नियुक्त किए गए*

 

*संभाग के छह जिलों के अग्रज कार्यकारिणी में शामिल*

*17 अगस्त को शपथ ग्रहण व सामान्य सभा*
●●●
पत्थलगांव–/ सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन के उपरांत छह जिले की 28 सभाओं का प्रवास व रायशुमारी के उपरांत संभागीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिसमें निवृतमान संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री गौरीशंकर अग्रवाल, महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यालय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार राजीव अग्रवाल, संयुक्त महासचिव मुकेश गर्ग, विकास अग्रवाल व श्याम सुंदर पोद्दार के साथ महिला अध्यक्ष सीमा अग्रवाल तथा युवा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को मनोनित किया गया है। वहीं सभी जिलों के उपाध्यक्ष में सुभाष अग्रवाल कोरिया, रामबाबू अग्रवाल एमसीबी, जगदीश अग्रवाल जशपुर, महेश अग्रवाल बलरामपुर, अंकुर गर्ग सूरजपुर व शुभम अग्रवाल सरगुजा के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। सचिव के रूप में मनोज अग्रवाल जशपुर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल बलरामपुर, मनोज अग्रवाल कोरिया, राधेश्याम अग्रवाल एमसीबी, मनोज जैन सरगुजा, प्रमोद जैन सूरजपुर, पिताम्बर अग्रवाल सरगुजा, राजेश अग्रवाल बलरामपुर व कृष्ण कुमार गर्ग जशपुर जिले के सचिव नियुक्त हुए हैं। वहीं सह सचिव सुभाष अग्रवाल, खाजांची अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, अजय केडिया, विजयराज अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, अमित जिंदल, जयभगवान अग्रवाल के साथ सलाहकार समिति धनसीराम अग्रवाल, मदनलाल अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, प्रयागराज अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, रामचन्दर अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल व केवल अग्रवाल शामिल हैं। अग्र पंचायत समिति अमृत लाल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, धर्मपाल अग्रवाल, मोहनलाल गोयल, जय भगवान अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, आनंद मित्तल व मोहनलाल अग्रवाल शामिल किए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य समिति में सुभाष गोयल, सुभाष अग्रवाल, राधेश्याम जिंदल, पवन अग्रवाल, सज्जन कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सचिन केडिया, पवन गर्ग, प्रियंक अग्रवाल तथा अजय अग्रवाल, शिक्षण समिति में कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, आशीष अग्रवाल, ललित गोयल, रूपेश मित्तल, अजय अग्रवाल, भोलेनाथ गोयल, मुकेश गर्ग को शामिल किया गया है। वहीं विधिक समिति में केके अग्रवाल, एके गोयल, दुर्गा दास अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, जय गोपाल अग्रवाल, राजेश गोयल व प्रदीप गर्ग शामिल हैं। बायोडाटा समिति में विनोद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, संजय केजरीवाल, सुदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनेद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रितुल अग्रवाल सहित मीडिया समिति में प्रवेश गोयल, राजेश अग्रवाल, अरूण अग्रवाल व आदर्श बंसल के साथ संभागीय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार, उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष जगदीश केडिया होंगे। संभाग के अति विशिष्ट विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रहल्लाद राय अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, बाबूलाल गोयल, व्हीके अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, डॉ.विष्णुदत्त अग्रवाल, संजय मित्तल, शिव कुमार अग्रवाल के साथ पदेन संरक्षक व संरक्षक मण्डल में चरण सिंह अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, कश्मीरीलाल अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, विशंभरदयाल अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, सत्यनारायण मित्तल, रमन अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल संरक्षक होंगे। वहीं सभी 28 सभाओं के अध्यक्ष व सचिव स्थायी पदेन सदस्य होंगे। उल्लेखनीय है कि संभाग की उक्त कमेटी में अम्बिकापुर, बतौली, सीतापुर, प्रतापगढ़, डांड़गांव, उदयपुर, लखनपुर, सूरजपुर, बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भैयाथान, बरियों, राजपुर, शंकरगढ़, रामानुजगंज, पटना, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव, लुड़ेग, कुनकुरी, कांसाबेल, कोतबा व बगीचा की 28 अग्रवाल सभाएं कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button