August 14, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
महाराष्ट्र

‘छावा’ के बाद ‘देवी अहिल्याबाई’ मूवी से दिखेगा मराठों का शौर्य… CM फडणवीस का बड़ा ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने देवी अहिल्यादेवी होल्कर के जीवन पर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है. शनिवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह घोषणआ की. देवी अहिल्यादेवी होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को अहिल्यानगर जिले के चौंडी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि राज्य सरकार अहिल्यादेवी होल्कर के जीवन पर एक फिल्म बनाएगी.

फडणवीस ने कहा है कि जिस तरह छत्रपति संभाजी महाराज का इतिहास फिल्म छावा के माध्यम से दिखाया गया, उसी तरह राज्य सरकार अहिल्यादेवी होल्कर के जीवन पर फिल्म बनाएगी. बता दें कि छावा फिल्म काफी सुर्खियां बंटोरी थी और मराठा इतिहास के गौरव को उस फिल्म में फिल्माया गया था.

अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर किया गया

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया. राम शिंदे और मैंने आज के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था. इसी वजह से जब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक तरफ अहिल्यादेवी की जन्मभूमि है तो दूसरी तरफ कर्मभूमि है.

उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा किइस बार मैं देवी अहिल्यादेवी होल्कर की राजधानी में उनके कार्य स्थल पर सभा करूंगा. हालांकि, फडणवीस ने कहा कि वह अगली बार देवी अहिल्यादेवी होल्कर की जन्मस्थली जरूर आएंगे.

इस बीच, उन्होंने आगे कहा कि देवी अहिल्याबाइ ने 28 वर्षों तक शासन किया. छत्रपति शिवाजी के बाद कल्याणकारी राज्य चलाने वाली अहिल्यादेवी होल्कर का नाम स्मरण आता है.

सीएम फडणवीस ने अहिल्याबाई को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत निर्मित ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के ठिकानों को नष्ट कर दिया था, उसी प्रकार अहिल्या देवी ने शक्तिशाली तोपखाना बनवाया था, इसलिए कोई भी उनके राज्य पर हमला करने का हिम्मत नहीं कर सका.

उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, उस समय किसी भी राजा ने उस मंदिर को बनाने की हिम्मत नहीं की, लेकिन देवी अहिल्याबाई होल्कर ने उसी मंदिर के बगल में एक और मंदिर बनाया, उन्होंने ध्वस्त मंदिर के अवशेषों को वैसे ही रखा, क्योंकि ध्वस्त मंदिर को देखने के बाद हिंदू जागृत हो जाएंगे.

सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि अहिल्यादेवी ने दहेज प्रथा को भी रोका था और उनके समय में किसी ने दहेज लेने या मांगने की हिम्मत नहीं की.

Related Articles

Back to top button