August 13, 2025 5:45 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
महाराष्ट्र

इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिवार पर BJP का पलटवार

देश में वोट चोरी का मुद्दा इस समय गर्माया हुआ है. विपक्ष की तरफ से सरकार और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साफ कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है. इन सभी आरोप भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चुनाव आयोग पर कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों को लेकर जमकर पलटवार किया है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस परिवार और पार्टी की शुरू से ही परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं, तो आप चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं. जब राजीव गांधी चुनाव हार गए, तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया. राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीनों से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ. ये लोग दूसरों पर आरोप ही लगाते रहते हैं. तो अब परिवार ही तय कर ले कि किसे रखे किस को नहीं.

चुनाव हारते ही EVM पर उठाते हैं सवाल

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व को भी निशाने पर लिया और कहा, अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में है. पार्टी के अंदर भी उनके नेतृत्व पर सवाल उठते हैं. जब भी वह चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोषी ठहराते हैं.

आत्मचिंतन के बजाय आरोप लगाती है कांग्रेस

अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव हारने के बाद विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए थे. अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई है. इसके बाद कहती कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ और मतपत्र वापस लाओ. बाद में कहती है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है. वह यह भी बोले कि कांग्रेस हर हार के बाद आत्मचिंतन करने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रहती है.

Related Articles

Back to top button