महाराष्ट्र
इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्खों का समूह कहा-राजीव ने बैलेट पेपर को खराब कहा अब राहुल… गांधी परिवार पर BJP का पलटवार

देश में वोट चोरी का मुद्दा इस समय गर्माया हुआ है. विपक्ष की तरफ से सरकार और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साफ कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है. इन सभी आरोप भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चुनाव आयोग पर कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों को लेकर जमकर पलटवार किया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “इस परिवार और पार्टी की शुरू से ही परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं, तो आप चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं.