छत्तीसगढ़
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घाटाला मामले में ईडी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के खिलाफ चैतन्य बघेल ने हाई कोर्ट याचिका दायर की थी साथ ही बेल की भी अपील की थी। इस याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की है। जिसमें कोर्ट ने ईडी से सवाल किया है।
बता दें कि याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने ईडी को नोटिस जारी कर 26 अगस्त तक जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यह याचिका 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए दायर की गई है।