August 14, 2025 8:49 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
उत्तरप्रदेश

दिल्ली-झारखंड से आकर बरेली में ‘जिस्म का खेल, ‘स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार करने वाली इन लड़कियों को इस धंधे से क्यों नहीं है अफसोस?

बरेली की इज्जत नगर थाना पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस स्पा सेंटर से 6 लड़कियों समेत कुल आठ लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में इन लड़कियों ने बताया कि उन्हें लग्जरी की चाहत है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने शौक पूरा कर सकें. इसलिए खुद की इच्छा से इस धंधे में उतरी हैं. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में अरेस्ट कर अदालत में पेश किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरेली में सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक शहर के कर्मचारी नगर में जिस्मफरोशी गिरोह की शिकायतें काफी समय से आ रहीं थी. पुलिस ने इन्हीं शिकायतों की जांच करते हुए एक मकान में दबिश देकर कुल आठ लोगों को अरेस्ट किया है. छापेमारी के वक्त इस मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रहीं थी. उस समय मकान के अंदर महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. पूछताछ में पता चला कि यह मकान झारखंड की रहने वाली रबीना ने किराए पर लिया था.

रबीना ढूंढ कर लाती थी ग्राहक

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस सेक्स रैकेट को वह खुद ही संचालित करती है. उसके साथ पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान थी. ऐसे में अपने शौक पूरा करने के लिए उन लोगों ने शौकिया तौर पर यह धंधा शुरू किया. लड़कियों ने बताया कि इसके लिए उन्हें किसी ने जबरदस्ती नहीं की. बल्कि यहां पर रबीना खुद ग्राहक ढूंढ कर उनके पास भेजती थी. लड़कियों ने बताया कि ग्राहकों से टेलीफोन पर डील होती थी. प्रत्येक ग्राहक से डील एक हजार से लेकर ढाई हजार तक में होती थी.

नगद के साथ ऑनलाइन भी होता था लेनदेन

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि ग्राहकों से पेमेंट भरसक नगद में लिया जाता था. हालांकि सुविधा के तौर पर फोनपे की भी सुविधा दी गई थी. इसके लिए दो-दो क्यूआर कोड स्कैनर भी लगाए गए थे. इस सेंटर में वैसे तो ग्राहक बुलाने का काम रबीना का था, लेकिन लड़कियां खुद भी ग्राहकों को फोन कर बुलाती थीं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भोजीपुरा के सचिन कुमार और किशन कुमार, झारखंड की रबीना, सहारनपुर की आयशा, बरेली की ज्योति, दिल्ली की आफरीन, मुरादाबाद की फबिया परवीन और रानी के रूप में हुई है.

Related Articles

Back to top button