August 14, 2025 8:34 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
उत्तरप्रदेश

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिल में सरयू नदी में स्नान करने गए पांच लोग नदी में डूब गए. नाविकों ने दो लोगों को जिंदा बचा लिया है. नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों शव बरामद हो गया है. जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवा घाट आए थे. इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं.

टांडा नगर क्षेत्र के कश्मीरिया निवासी राम नेवल की मौत हो गई. जिनका अंतिम संस्कार आज टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर किया जा रहा था. राम नेवल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कश्मीरिया निवासी बाबी, बृजेश, अभिषेक, अजय और विजय भी आए थे. ये पांचों नदी में नहाने चले गए जहां नदी में डूब गए. नदी में पांच लोगों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. घाट पर खड़े लोग चीख पुकार करने लगे. नदी में युवकों को डूबता देख असहाय लोग किनारे खड़े रहे. युवकों को डूबता देख एक नाविक ने अपनी जान जोखिम में डाल कर दो लोगों की जान बचा ली.

नहाते समय हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, जब चिता को जलाया जा रहा था तब ये पांचों लोग एक नाव से नदी में घूमने चले गए. नाव के सहारे ये सभी बालू के एक टीला के पास पहुंचे और वहीं नहाने लगे. नहाते समय अचानक पांचों पानी के एक भंवर में फंस गए. पानी के भंवर में पांचों युवक डूब गए.

नाविक ने बचाई जान

पानी में युवकों को डूबता देख नाविक ने भी नदी में छलांग लगा दी. नाविक त्रिभुवन मांझी ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बाबी और बृजेश कुमार को बचा लिया. नाविक ने अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जबकि तीन अन्य युवक डूब गए.

दो लोगों के मिले शव

नदी में युवकों के डूबने की खबर मिलते ही टांडा एसडीएम और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए लोगों की तलाश की गई. पुलिस ने अब तक अभिषेक और विजय का शव बरामद कर लिया है जबकि अजय की तलाश जारी है. टांडा कोतवाल ने बताया कि दो शव बरामद हुआ हैं. तीसरे की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button