August 14, 2025 6:38 pm
ब्रेकिंग
बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानें कोर्ट में क्या हुआ शहर में 15 August को भी खुले रहेंगे नगर निगम के दफ्तर, लिया गया बड़ा फैसला पंजाब में खतरे की घंटी! भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें...उफान पर ब्यास नदी IB के इनपुट पर हिरासत में लिया गया जालंधर का मशहूर यूट्यूबर, जानें क्यों स्वतंत्रता दिवस: बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के लिए जाने वाले लोग जरा ध्यान दें... पंजाब में इस हफ्ते आने वाली 3 छुट्टियों को लेकर आई Latest Update... पंजाब में हर तरफ पानी ही पानी, लोग किश्ती में आने-जाने को मजबूर, बिगड़ रहे हालात लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें... एक बार फिर सुर्खियों में सेंट्रल जेल, लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में मोबाइल बरामद 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौ/त, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
व्यापार

फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

आज गुरुवार को सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन बीते तीन दिनों से सोना सस्ता हो रहा है. हालांकि इस गिरावट के बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत अभी भी 1 लाख रुपये के पार बनी हुई है. देश के कई बड़े शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 1,01,000 रुपये से ऊपर ही है.

भारत में सोना सिर्फ निवेश का साधन नहीं है, बल्कि त्योहारों, शादियों और धार्मिक आयोजनों में भी इसका खास महत्व है. ऐसे में भाव में थोड़ी भी कमी या बढ़त आम लोगों को प्रभावित करती है. आइए जानते हैं आपके शहर में सोने के भाव में कितनी गिरावट देखने को मिली है.

आपके शहर में सोने के रेट 14 अगस्त 2025

अगर प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. वहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 1,01,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो ज्यादातर शहरों में इसका भाव 92,900 रुपये से लेकर 93,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच चल रहा है।

देश के बड़े शहरों में आज के सोने के भाव

शहर 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
जयपुर ₹93,050 ₹1,01,500
लखनऊ ₹93,050 ₹1,01,500
गाजियाबाद ₹93,050 ₹1,01,500
नोएडा ₹93,050 ₹1,01,500
मुंबई ₹92,900 ₹1,01,350
चेन्नई ₹92,900 ₹1,01,350
कोलकाता ₹92,900 ₹1,01,350
बंगलुरु ₹92,900 ₹1,01,350
पटना ₹92,900 ₹1,01,350
दिल्ली ₹93,050 ₹1,01,500

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी हल्की गिरावट देखी गई है. देश में 1 किलोग्राम चांदी का दाम करीब 2,000 रुपये कम हुआ है. अब चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही है.

सोने के दाम में गिरावट क्यों?

ग्लोबल स्तर पर तनाव में कमी आने की वजह से निवेशकों का रुझान अब सोने से हट रहा है. रूस और अमेरिका के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीदें जताई जा रही हैं. खासतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संभावित मुलाकात की खबरों से रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की उम्मीद बढ़ गई है.

Related Articles

Back to top button