August 14, 2025 6:32 pm
ब्रेकिंग
बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानें कोर्ट में क्या हुआ शहर में 15 August को भी खुले रहेंगे नगर निगम के दफ्तर, लिया गया बड़ा फैसला पंजाब में खतरे की घंटी! भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें...उफान पर ब्यास नदी IB के इनपुट पर हिरासत में लिया गया जालंधर का मशहूर यूट्यूबर, जानें क्यों स्वतंत्रता दिवस: बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के लिए जाने वाले लोग जरा ध्यान दें... पंजाब में इस हफ्ते आने वाली 3 छुट्टियों को लेकर आई Latest Update... पंजाब में हर तरफ पानी ही पानी, लोग किश्ती में आने-जाने को मजबूर, बिगड़ रहे हालात लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें... एक बार फिर सुर्खियों में सेंट्रल जेल, लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में मोबाइल बरामद 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौ/त, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मध्यप्रदेश

भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने बहुत ही सावधानीपूर्वक गैस लीकेज पर कंट्रोल कर सभी फैक्ट्री में मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया.

यह घटना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई. जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंच गया. इसके बाद कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया गया. करीब एक घंटे में स्थिति काबू में आ गई. हालांकि, इस बीच गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और सांस लेने में भी उन्हें परेशानी हुई.

एक घंटे में सामान्य हुए हालात

गैस लीक होने की सूचना मिलते ही फार्मा फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोग काफी घबरा गए. वह अपनी जान बचाकर मौके से भागने लगे. इस बीच तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. सूचना मिलते ही तुरंत टीम पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीमें राहत बचाव के काम में जुट गई थी. उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया.राहत कार्य के दौरान सभी लोग मास्क पहनकर काम करते रहे.

SDM ने दिए जांच के आदेश

एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समय रहते गैस पर काबू पा लिया गया और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. एसडीएम ने दो दिनों में मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने इस मामले की संयुक्त जांच सीएमएचओ, नगर निगम और उद्योग विभाग की टीम को सौंपी है. एसडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button