मध्यप्रदेश
ग्लोबल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों से निवेश संवाद, कल मेड इन एमपी की रूप रेखा करेंगे CM मोहन यादव

गुरुवार यानी 14 अगस्त को उद्योगपतियों से होने वाले निवेश संवाद में पीएम मित्रा पार्क सहित राज्य के अत्याधुनिक औद्योगिक ढांचे, कुशल श्रमशक्ति और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव वस्त्र नीति, निवेश अवसर और मेड इन एमपी – वियर एक्रॉस द वर्ल्ड विज़न को प्रस्तुत करेंगे और राज्य के भविष्य की रूपरेखा रखेंगे.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय उत्पादकों और वैश्विक ब्रांड्स के बीच प्रत्यक्ष संवाद से निर्यात में वृद्धि होगी, नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.