रक्षाबंधन पर महापाप ! मामा के घर राखी बांधने आई नाबालिग से किडनैप के बाद रेप, जंगल में करंट की चपेट में आने से हुआ खुलासा

शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल में रक्षाबंधन पर बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां आरोपी ने मामा के घर रक्षाबंधन पर आई नाबालिग को किडनैप कर जंगल में दुराचार किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब वापसी पर दोनों करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजनों की शिकायत पर सीधी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग अपने मामा के घर पर राखी पर आई थी, इसी दौरान मामा के घर के पास रहने वाला लवकुश नामक युवक ने उसे किडनैप कर जंगल में ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। जंगल से वापसी के दौरान वापस लौटते समय दोनों नाबालिग पीड़ित और आरोपी करंट की चपेट में आ गए। करंट के चपेट में आने से नाबालिग पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं आरोपी भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। नाबालिग पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करता गया थ। उपचार के दौरान नाबालिग की शिकायत पर सीधी पुलिस ने आरोपी युवक लवकुश के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।