August 14, 2025 6:59 pm
ब्रेकिंग
ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग रायगढ़ जिले को ₹62.36 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, CM विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आए खिलाड़ी को होटल में कमरा देने से किया इनकार, रद्द की बुकिंग फरिश्ते योजना होती तो अमन झा की जान बचाई जा सकती थी…सौरभ भारद्वाज का रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना ‘मुस्लिम पड़ोसियों ने जान बचाई’… रामजीदास का परिवार, जिसने झेला 1947 के विभाजन का दंश डर के साए में मरीज और डॉक्टर, दहशत ऐसी कि इमरजेंसी में ही पहुंचते हैं लोग… सरकारी अस्पताल की कहानी
पंजाब

पंजाब में इन कनेक्शन वालों की आई शामत, होने जा रही सख्त कार्रवाई

अमृतसर : नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा-निर्देशों पर एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह द्वारा जल व सीवरेज विभाग के अधिकारियों और रिकवरी स्टाफ के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान अवैध पानी और सीवरेज कनेक्शनों के सर्वेक्षण और लंबित बकाया राशि की वसूली के बारे में रिपोर्ट मांगी गई।

एडिशनल कमिश्नर ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और धीमे रैवेए पर सख्त नोटिस लेते हुए चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली नई कालोनियों का सर्वे करें और अवैध रूप से लिए गए पानी और सीवरेज कनैक्शनों के संबंध में 3 दिनों का नोटिस जारी करें। नोटिस की मियाद समाप्त होने के बाद संबंधित कनैक्शनों को काटने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारी, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर लगाएं, ताकि नागरिकों को अवैध कनैक्शनों को नियमित कराने के लिए जागरूक किया जा सके। शिविरों में कनैक्शनों को नियमित करने और प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

उधर, 14 अगस्त को एडिशनल कमिश्नर द्वारा विभागीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई है, ताकि अवैध कनेक्शनों को नियमित करने और बकाया वसूली के लिए योजना बनाई जा सके। इस मौके पर सहायक कमिश्नर और वाटर रेट इंचार्ज दलजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता भलिंदर सिंह, मनजीत सिंह, अधीक्षक सतनाम सिंह, सभी एस.डी.ओ., जे.ई. उपस्थित थे।

निगम का लक्ष्य कनैक्शनों को नियमित करना व बकाया राशि की वसूली करना
एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2024–25 के दौरान जल व सीवरेज विभाग की कुल आमदनी 13 अगस्त तक 1.69 करोड़ रुपए थी, जो इस वर्ष 2025–26 में बढ़कर 4.42 करोड़ रुपए हो गई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 3 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि है। वर्तमान में शहर में 1 लाख से अधिक अवैध पानी और सीवरेज कनेक्शन हैं। इसके अलावा पुराने बकाया भी लंबित हैं। नगर निगम का लक्ष्य है कि इन सभी कनैक्शनों को नियमित किया जाए और बकाया राशि की वसूली की जाए, जिससे इस वर्ष विभाग की आय रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। शहरवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम की किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए अवैध रूप से लिए गए पानी और सीवरेज कनैक्शनों को नियमित करवा लें और लंबित बकाया राशि समय रहते जमा करवा दें, साथ ही, निगम द्वारा लगाए जा रहे शिविरों का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button