August 14, 2025 6:58 pm
ब्रेकिंग
ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग रायगढ़ जिले को ₹62.36 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, CM विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आए खिलाड़ी को होटल में कमरा देने से किया इनकार, रद्द की बुकिंग फरिश्ते योजना होती तो अमन झा की जान बचाई जा सकती थी…सौरभ भारद्वाज का रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना ‘मुस्लिम पड़ोसियों ने जान बचाई’… रामजीदास का परिवार, जिसने झेला 1947 के विभाजन का दंश डर के साए में मरीज और डॉक्टर, दहशत ऐसी कि इमरजेंसी में ही पहुंचते हैं लोग… सरकारी अस्पताल की कहानी
पंजाब

इलुमिनाटी कनेक्शन पर Diljit Dosanjh का बड़ा खुलासा, दिल खोलकर की बात…

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इलुमिनाटी से अपने कथित कनेक्शन पर खुलकर जवाब दिया है। बीते साल न्यूजीलैंड में उनके एक शो के दौरान किए गए हाथ के इशारे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि वह इलुमिनाटी से जुड़े हुए हैं। हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजेलेस में एप्पल म्यूज़िक स्टूडियो को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया कि वह अपने पिछले वर्ल्ड टूर का नाम ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ उन्होंने मज़ाक में रखा था, क्योंकि न्यूजीलैंड शो के बाद अफवाहें उड़ी थीं।

कैसे पड़ा टूर का नाम ‘दिल-ल्यूमिनाटी’
दिलजीत के मुताबिक, न्यूजीलैंड में शो के दौरान उन्होंने एक हाथ का साइन बनाया था जिसे वह ‘चक्र’ कहते हैं। इसी को सोशल मीडिया पर इलुमिनाटी का प्रतीक मान लिया गया। उन्होंने हंसते हुए कहा – “मुझे उस वक्त इलुमिनाटी के बारे में कुछ पता भी नहीं था। लोग मज़ाक में छेड़ने लगे तो मैंने भी मज़ाक में टूर का नाम ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ रख दिया।”

पंजाबी म्यूजिक का सबसे बड़ा टूर
‘दिल-ल्यूमिनाटी’ टूर पंजाबी म्यूज़िक के इतिहास का सबसे सफल टूर साबित हुआ। अप्रैल 2024 से शुरू हुए इस सफर में दिलजीत ने भारत, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडल ईस्ट के कई शहरों में परफॉर्म किया।

नॉर्थ अमेरिका – 38 मिलियन डॉलर
भारत – 34.6 मिलियन डॉलर
कुल कमाई – करीब 137 मिलियन डॉलर
यह किसी भी पंजाबी आर्टिस्ट के लिए रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि है।

क्या है इलुमिनाटी?
इलुमिनाटी का इतिहास 18वीं सदी के जर्मनी से जुड़ा है। शुरुआत में इसका मकसद ज्ञान, तर्क और स्वतंत्र सोच को बढ़ावा देना था। समय के साथ यह पॉप कल्चर और साजिश सिद्धांतों में एक रहस्यमयी और शक्तिशाली गुप्त संगठन के रूप में प्रसिद्ध हो गया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह राजनीति, अर्थव्यवस्था और मनोरंजन जगत को पर्दे के पीछे से नियंत्रित करता है। हालांकि, इसके अस्तित्व का कोई ठोस सबूत अब तक नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button