August 14, 2025 6:57 pm
ब्रेकिंग
सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग रायगढ़ जिले को ₹62.36 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, CM विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन नोएडा में स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आए खिलाड़ी को होटल में कमरा देने से किया इनकार, रद्द की बुकिंग फरिश्ते योजना होती तो अमन झा की जान बचाई जा सकती थी…सौरभ भारद्वाज का रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना ‘मुस्लिम पड़ोसियों ने जान बचाई’… रामजीदास का परिवार, जिसने झेला 1947 के विभाजन का दंश डर के साए में मरीज और डॉक्टर, दहशत ऐसी कि इमरजेंसी में ही पहुंचते हैं लोग… सरकारी अस्पताल की कहानी सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया… SIR पर तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा किश्तवाड़ में अभी और फटेंगे बादल! 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी
पंजाब

60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौ/त, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

लुधियाना : शहर में एक भयानक सड़क हादसा होने की दर्दनाक खबर सामने आई है। घटना लुधियाना के ईशर नगर से सामने आई है जहां ननकाना साहिब एजुकेशन ट्रस्ट के बाहर बैठी 60 वर्षीय को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया। मृतक महिला की पहचा सत्या देवी निवासी राहों रोड बूथगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान अमर सिंह निवासी गोबिंद सिंह नगर के रूप में हुई है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस पर गुस्साए परिजनों ने साफ ऐलान किया है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि, महिला अपने बेटी अमनदीप को पुलिस की फिजिकल कोचिंग दिलवाने आई थी। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे, सत्या देवी ट्रस्ट के गेट के पास बैठकर इंतजार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार आई और महिला को टक्कर मारकर फरार हो गई। हादसे का पूरा मंजर पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।

परिजनों ने चौकी मराडो के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के रवैये पर भी सवाल उठाए। उनका आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में ढिलाई कर रही है। चौकी इंचार्ज का कहना था – हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो आरोपी को तुरंत सामने ला दे। हादसे के बाद ईशर नगर इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button