पंजाब
एक बार फिर सुर्खियों में सेंट्रल जेल, लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में मोबाइल बरामद

लुधियाना : पंजाब की जेलों में चेकिंग अभियान जारी है। इसके बावजूद लगातार दूसरे भारी मात्रा में मोबाइल फोन बरामद होने की खबर सामने आई है। जेल में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के दावों के बीच एक बार फिर प्रबंधों को सेंध लगाते हुए जेल में फिर मोबाइल फोन पहुंच गए हैं।
सैट्रल जेल लगातार सुर्खियों में आ रही है। एक बार फिर चेकिंग के दौरान 13 हवालातियों से 12 मोबाइलों की बरामदगी ने कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। पुलिस ने 13 हवालातियों पर प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।