दिल्ली/NCR
दिल्ली वाले ध्यान दें! आज रात से बंद रहेंगे ये रास्ते, प्लान करने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला के आस-पास समेत राजधानी की कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही लाल किला के आस-पास सड़कों पर यातायात बंद कर दिया जाएगा. यह व्यवस्था 15 अगस्त को दोपहर तक लागू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान लाल किला, इंडिया गेट समेत नई दिल्ली प्रतिबंधित इलाके की सड़कों पर जाने से बचने का प्रयास करें.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है. 14 अगस्त की दोपहर से 15 अगस्त की दोपहर निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. साथ ही सराय काले खां आईएसबीटी और महाराणा प्रताप आईएसबीटी को बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी.