राजस्थान
डर के साए में मरीज और डॉक्टर, दहशत ऐसी कि इमरजेंसी में ही पहुंचते हैं लोग… सरकारी अस्पताल की कहानी

देश में स्वास्थय एक बड़ा मुद्दा है. इस पर समय-समय पर बात भी खूब होती है, लेकिन आज भी हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैंं, जहां सरकारी अस्पतालों की हालत ठीक नहीं है. ऐसा ही एक सरकारी अस्पताल राजस्थान के पाली जिले की तहसील मारवाड़ जंक्शन के जोजावर गांव में है. ये राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. इसका भवन सालों पुराना है.
इतना ही नहीं अब इस राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है. यहां डर के साए में अस्पताल का स्टाफ मरीजों का इलाज करता है. वहीं मरीजों में भी डर बना रहता है. मरीज डर के साए में ही यहां अपना इलाज कराते हैं क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन भवन जर्जर हालत में है. ऐसे में यहां से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.