August 14, 2025 9:06 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
पंजाब

‘मुस्लिम पड़ोसियों ने जान बचाई’… रामजीदास का परिवार, जिसने झेला 1947 के विभाजन का दंश

15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ, लेकिन इसके साथ आई विभाजन की त्रासदी ने करोड़ों लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. पंजाब, लाहौर और अमृतसर के गांव-शहरों में हिंसा, लूटपाट और पलायन का मंजर ऐसा था कि लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. इन्हीं में से एक रामजीदास का परिवार भी था, जो कि पाकिस्तान के लाहौर शहर से बचकर बीकानेर में आकर बस गए. आज भी उनका परिवार यहीं हंसी-खुशी रह रहा है.

रामजीदास का जन्म 1935 में पाकिस्तान के लाहौर शहर के निका सुल्ताना इलाके में हुआ था. आजादी के दौरान वह लाहौर के ही एक हिंदू स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वह बटवारे के समय अपने परिवार के साथ भारत आ गए. रामजीदास की बहू बताती है कि उनके पिता चार भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. रामजीदास बताते हैं कि बटवारे के समय चारों तरफ खून खराबा था. लोगों को मारा जा रहा था.

‘मुश्किल से गुजरा समय…’

इस बीच उनका परिवार जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर स्टेशन पहुंचा, जहां से उन्होंने भारत के लिए ट्रेन पकड़ी. इस ट्रेन में मौजूद सभी को लोगों का मारा जा रहा था और लूटपाट की जा रही थी. बहू ने बताया कि उनके पिता के कान से भी सोने की बाली खींच ली थी. इसका घाव आज भी है, जो कि उस भयंकर मंजर की याद दिलाता है. इंडिया में बसने को बाद उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की. इसके बाद वह भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए. रामजीदास कहते हैं कि कहते है की वह समय बहुत मुश्किल था. गुजारे के लिए मजदूरी की, लेकिन मेहनत कर एयर फोर्स पहुंच गए.

मुस्लिम पड़ोसियों ने बचाई जान

पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में रहने वाले पूरन चंद की भी यहीं कहानी है. वह बंटवारे के चार महीने बाद भारत आए थे. उनके बेटे भगत चंद बताते हैं कि हमारे परिवार की जान मुस्लिम पड़ोसियों ने अपने घर में छिपाकर बचाई. बाद में भारत सरकार ने पाकिस्तान में बचे हिंदुओं को मिलिट्री ट्रक से लाकर राहत कैंपों में ठहराया. पूरन चंद के पास आज भी अपने दादा का 200 साल पुराना हुक्का है, जिसे वह पाकिस्तान से लाए थे.

पूरन चंद ने क्या कहा?

पूरन चंद कहते हैं कि अगर मौका मिले तो भागकर पाकिस्तान जाऊंगा, लेकिन अफसोस है कि भरा-पूरा घर छोड़कर खाली हाथ आना पड़ा. इसी तरह अमृतसर के कारोबारी सुनील बताते हैं कि बंटवारे के समय उनके दादा भजन लाल की उम्र 28 साल थी. परिवार अमृतसर में रहता था, लेकिन कारोबार पाकिस्तान में था. ट्रांसपोर्ट और मर्चेंट टैक्स टाइल का. ‘जलियांवाला बाग के आसपास भी हालात बिगड़े.

विभाजन की त्रासदी

अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति ने सब तहस-नहस कर दिया.हर जगह यह बोला जा रहा था कि बड़ी हवेलियों को निशाना बनाया जाए यानी बड़ी हवेलियों को तोड़ेंगे तो लोगों ज्यादा मरेंगे , छोटे घरों में क्या होगा. बंटवारे में हमारा सारा कारोबार खत्म हो गया नहीं, तो आज हम करोड़पति होते. 15 अगस्त 1947 को भारत आज़ाद हुआ, लेकिन विभाजन की त्रासदी ने लाखों लोगों को उजाड़ दिया. लाखों परिवार विस्थापित हुए कारोबार बर्बाद हुए और नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की लड़ाई आज भी जारी है.

Related Articles

Back to top button