August 14, 2025 9:21 pm
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
छत्तीसगढ़

सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever…यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करें

 रायपुर: राजधानी रायपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। विशेष रूप से बच्चे, बुजुर्ग और पहले से बीमार लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

डॉ. आंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल, हमर क्लीनिक और अन्य निजी क्लीनिकों में पिछले एक सप्ताह में सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में लगभग 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकांश मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर आ रहे हैं।

डॉक्टरों की सलाह, लापरवाही न करें

सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी का कहना है कि शुरुआती लक्षण दिखते ही इलाज शुरू कर देना चाहिए। बुखार को नजरअंदाज करने से संक्रमण बढ़ सकता है, जिससे डेंगू, मलेरिया या टाइफाइड जैसे रोग होने का खतरा रहता है।

बचाव के उपाय

  • साफ पानी पिएं।
  • बार-बार हाथ धोएं।
  • भीगने से बचें।
  • संतुलित आहार लें।
  • बासी या बाहर का खुला खाना खाने से परहेज करें।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें।

यदि निम्नलिखित लक्षण दिखें, तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें

  • लगातार तेज बुखार
  • शरीर या आंखों में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • त्वचा पर लाल चकत्ते या दाने
  • उल्टी या दस्त

कहां कितने मरीज

  • डॉ. आंबेडकर अस्पताल में सामान्य दिनों में लगभग 300 वायरल के मरीज आते हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह में यह संख्या 400 से 500 तक पहुंच गई है।
  • जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या लेकर सामान्य दिनों में 100 से 150 लोग आते हैं, जबकि वर्तमान में 200 से अधिक लोग वायरल की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
  • इसी प्रकार, शहर के हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button