छत्तीसगढ़
चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा

रायपुर। राजधानी के चर्चित यश शर्मा हत्याकांड में स्पेशल जज एट्रोसिटी की कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषियों में तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी शामिल हैं। अदालत ने महज तीन महीने में सुनवाई पूरी कर यह फैसला सुनाया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक, 13 अक्टूबर 2024 को आरोपियों ने यश शर्मा का अपहरण कर उसे सिगरेट से दागा और चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल किया। दो दिन बाद उसे गंभीर हालत में घर के बाहर फेंक दिया गया, जहां से स्वजनों उसे अस्पताल लेकर गए। करीब तीन महीने इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में पहले तेलीबांधा थाना और बाद में राजेंद्र नगर थाना में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था।