August 15, 2025 4:57 pm
ब्रेकिंग
जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा
पंजाब

पंजाब में गर्माया माहौल!अब इस मामले में Pakistan Don की Entry

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद पंजाब में मामला गर्मा गया है। अब इस मामले पाकिस्तानी डोन शहजाद भट्टी  अमृतपाल महिरो के हक में उतरा है। उसका कहना है कि महिरो पंजाब में बहुत बढ़िया काम कर रहा है, उसे जब भी कोई जरूरत हो तो सीधा मुझे मैसेज करें।

वीडियो शेयर कर शहजाद ने कहा कि सिर्फ लड़कियों पर ही नहीं बल्कि सभी लड़कों पर भी नकेल कसने की जरूरत है। उनका कहना है कि पंजाब में जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उन्हें हटाना बहुत जरूरी हो गया है।

इधर, दूसरी तरफ निहंग हरजीत रसूलपुर ने अमृतपाल महिरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमृतपाल महिरों किसी को धमकी देता है, तो वह उनसे (हरजीत रसूलपुर) संपर्क कर सकता है। हरजीत रसूलपुर ने कहा कि अमृतपाल महिरों पंजाब के बच्चों और पंजाब की बेटियों को धमका रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु का सिख किसी को बुरा नहीं बोल सकता। ऐसे लोग सिखों और उनके पवित्र वस्त्रों (बाणे) को बदनाम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button