August 15, 2025 7:51 pm
ब्रेकिंग
संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से...
पंजाब

दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार

मोगा : थाना मैहना के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके सौतेले पिता द्वारा करीब 3 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाए जाने का मामला सामने आने पर मानवीय रिश्ते तार-तार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने लड़की की शिकायत पर उसके सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथित आरोपी की दूसरी शादी करीब 13-14 साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी अपने साथ एक बेटी भी ले आई थी, जो अब 15 साल की हो गई है और 10वीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका सौतेला पिता उसे 3 साल से लगातार अपनी हवस का शिकार बना रहा है। इस संबंध में मैंने हैल्पलाइन 112 पर भी शिकायत की है।

पीड़िता ने बताया कि जब भी मैंने कई बार शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उसका सौतेला पिता मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा, जिस पर मैंने इस संबंध में अपनी मां को भी बताया। जांच अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी के अलावा पीड़ित लड़की का मैडीकल चैकअप कराया जा रहा है। इसके बाद कथित आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button