April 24, 2025 8:49 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
धार्मिक

सपने में इन 3 पक्षियों का दिखना होता है बेहद शुभ, समझो आने वाले हैं अच्छे दिन!

हिन्दू धर्म के अनुसार, सपने मानव जीवन में खासी अहमियत रखते हैं. रात को दिखने वाले सपने हमारे जीवन से जुड़ा कोई न कोई संकेत जरूर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के संकेतों का विस्तार से वर्णन किया गया है. सपनों में नजर आने वाली चीजें या बातें हमारे जीवन में घटित होने वाले शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. स्वप्न शास्त्र से हम सपने में दिखने वाले चीजों का मतलब पता लगा सकते हैं.

जो हमें सपनों में नजर आता है, उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ये सपने भविष्य में क्या होने वाला है इसका इशारा देते हैं, आज हम बात करेंगे. ऐसे तीन पक्षियों की जो अगर आप दिख जायें तो समझ लीजिए आ गए आपके अच्छे दिन….

सपने में तोता दिखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में तोता दिखे तो समझो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं, यानी तोता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि तोता देखना धन लाभ का संकेत होता है. वहीं अगर आपको सपने में तोते का जोड़ा दिखा है तो मतलब आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने वाला है. तोता दिखना घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आने का संकेत भी होता है.

सपने में उल्लू दिखना

अगर सपनों में उल्लू नजर आये तो ये घर में माता लक्ष्मी के आने का संकेत है. उल्लू दिखने पर समझ लिजिए आर्थिक समस्याएं खत्म होने वाली हैं. वहीं उल्लू दिखना व्यापार, नौकरी में तरक्की का भी संकेत होता है.

सपने में मोर नजर आना

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मोर नजर आना बेहद शुभ संकेत है. मोर भगवान कार्तिकेय की सवारी है, इसलिए माना जाता कि मोर सपने में दिखने से कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत मिलते हैं. साथ ही, ऐसा सपना घर की सुख-समृद्धि में उन्नति होने का इशारा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button